Thursday, February 4, 2010

उत्तर भारतीय बनाम बांग्लादेसी

महाराष्ट्र की राजनीति में आज कल एक नया सगुफा छिड़ा हुआ है की मराठी मानुस का सबसे बड़ा हितेसी कोन है । और महाराष्ट्र की क्षेत्रीय पार्टिया इस काम को बहुत ही आचे तरीके से निभा रही है । पर यह पार्टिया भूल रही है की मराठी मानुस के नाम से यह लोग भारत की एकता और अखंडता को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा रहे है । मराठी मानुस के नाम पर यह अपने ही भाइयो को मार काट रहे है । अगर राज ठाकरे और इनके चाचा को अगर मराठी मानुस का भला ही करना है तो निकालो न बांग्लादेसी घुस पेठियो को जो आये दिन महाराष्ट्र में , मुंबई में कभी क्या समस्या पैदा करते है कभी विष्फोट करते है कभी किसी का अपहरण करते है कहने का मतलब है सारे काम देश को नुकसान पहुँचाने वाले करते है । राज भैया इस देश को और आपके और हमारे प्यारे महाराष्ट्र को किसी भी उत्तर भारतीय से नुकसान नहीं होगा । राज ठाकरे के देखा देखी शिव सेना भी अपना मराठी वोट बैंक को खिसकता देखकर मराठी मानुस के भलाई का ढिंढोरा पीटने लगी । देखा जाये तो महाराष्ट्र के स्थानीय कानून पहले स ही इतने सख्त है की उनमे महाराष्ट्र के अलावा और कंही का मानुस फिट ही नहीं होता । पर कांग्रेस को महाराष्ट्र में शिव सेना को कमजोर करना था तो इसे यह मोका स्वयं शिव सेना ने ही दे दिया और राज के रूप में कांग्रेस को अपना एक मजबूत एजेंट मिल गया । क्योंकि कोंग्रेस तो उत्तर भरियो की खिलाफत कर नहीं सकती क्योंकि वो तो एक राष्ट्रीय पार्टी है । अगर वो ऐसा कुछ करेगी तो उसे पुरे हिंदुस्तान में नुकसान होगा ...... हाय मेरे देश की राजनैतिक पार्टिया ..... जिन्हें देश प्रेम से ज्यादा वोट का प्रेम है । राज ने अगर इसे बंग्लादेसियो को निकालने का आन्दोलन बनाते तो देश का प्रत्येक युवा उनको अपना रोल मॉडल मानता और हर आदमी यह सोचता की हाँ यह आदमी इस देश का प्रधान मंत्री बने तो देश का भला हो सकता है । पर सस्ते वोट बैंक को प्राप्त करने के चकर में यही रास्ता ठीक लगा । में अब भी कहता हूँ की महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों से कोई नुकसान नहीं होगा हाँ यह अब भी कहता हूँ की अगर कोई नुकसान होगा तो बंग्लादेसियो से होगा .... जो लगता है की अभी तो बांग्लादेसी बनाम उत्तर भारतीये में लगता है की अभी तो बांग्लादेसी भारी है ..... पर जब तक हिन्दुस्तान में संघ की शक्ति है ऐसे कृत्या संघ कभी नहीं होने देगा । और सही समय पर संघ ने अपने स्वयं सेवको से उत्तर भरियो की रक्षा करने का आदेस देकर एक बार संघ ने अपनी सामाजिक सरोकार की भूमिका निभाई ॥ जय हिंद

1 comment:

  1. सार्थक विचारों के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं...
    कृपया ये भी देखें...
    www.srijandharmi.blogspot.com
    www.kavyadesh.blogspot.com
    www.churustars.blogspot.com
    www.newschuru.blogspot.com

    ReplyDelete