Saturday, January 30, 2010

कांग्रेस में युवा नैतृत्व या अनुकम्पा नियुक्तिया

हिंदुस्तान की राजनीति में आज कल एक नया सगुफा चाल रहा है । और कांग्रेस पार्टी ने इस काम को अंजाम देने के लिए अपने ४० वर्षीय युवराज यानि की राहुल गाँधी को बाग़ डोर दे रखी है । आज कांग्रेस या अन्य पार्टियों की युवा ब्रिगेड पर नजर डालते है ... । सबसे पहले बात करते है राहुल गाँधी की यह स्व श्री राजीव गाँधी के पुत्र है तथा इनकी माता श्री मति सोनिया गाँधी है , इनकी दादी श्री मति इन्दिरा गाँधी है... । अब इनकी ही टीम के कुछ और अन्य नेताओं की बात करते है .... सचिन पायलेट पुत्र स्व.श्री राजेश पायलेट , ज्योतिरादित्य सिंधिया पुत्र स्व.श्री माधवराव सिंधिया ,अगाथा संगमा पुत्री श्री पी ऐ संगमा (एन सी पी ),... उदहारण और भी बहुत है , कांग्रेस पार्टी और उसके सभी सहयोगी दलोंमें यह अनुकम्पा नियुक्ति का खेल युवाओ को अवसर देने के नाम पर हिंदुस्तान के यूथ को किस प्रकार कांग्रेस के वोट बैंक में बदला जाये यह कांग्रेस के नेता भली भांति जानते है । बस आज के युवा को यूथ के नाम पर सिर्फ बरगला रहे है कोंग्रेस और उनके सहयोगी दलों में या तो उन युवा नेताओं को मोका मिल रहा है जिनके माता पिता कांग्रेस के नाता रहे है और अब या तो भगवान् को प्यारे हो गए या फिर सेवानिवृत हो गए है । कांग्रेस पार्टी ने परिवार वाद को नए कलेवर में पेश किया है और दुर्भाग्य इस देश का की जनता इसे स्वीकार भी कर रही है । पर दोस्तों एक कहावत भी है की काठ की हांड़ी बार बार चूल्हे पर नहीं चढ़ती वो तो सिर्फ एक बार ही चढ़ती है , बात करे भारतीय जनता पार्टी की वंहा आपको राजनीति करने के लिए किसी नाता के परिवार से होना जरुरी नहीं है वंहा तो आवश्यकता है सिर्फ इमानदारी से काम करने वाले युवा लोगो की । जिनके दिल में माँ भारती के लिए सामान हो ... भारतीय जनता पार्टी देखा जाये तो आज भी परिवारवाद के इस डांस से बची हुई है । में हिन्दुस्तान के युवा लोगो से कहना चाहता हूँ की दोस्तों अगर राजनीति करनी है और आपके परिवार के लोग पोलिटिक्स में नहीं है तो भारतीये जनता पार्टी से सही विकल्प और कोई नहीं है । आज वर्तमान युवा लोगो की इस सरकार में आम आदमी का जीना दुस्वार हो गया है महंगाई किस कदर बढ़ रही है ... चीनी ५० रु किलो देशी घी ४०० रु , आलू २० रो,किलो महंगी चीजो की लिस्ट बहुत लम्बी है यह तो उदहारण स्वरुप लिखे है। पर आपलोग कहोगे की इनसे युवा नेतृत्वा का क्या दोष यंहा भी में एक बात कहना चाहूँगा की "जिनकी न फटे बिवं वो की अजाने पीर पराई " यह सब सोने के थाली में भोजन करने वाले लोगो की सरकार है जिसमे चांदी के गिलास में पाणी पिने वाले युवराज सामिल है उन्हें क्या पता की आम आदमी किस मेहनत करके अपने परिवार का पेट पालता है । जय हो कांग्रेस के युवा नेतृत्वा की जय हो