Saturday, July 11, 2009
आज का युवा और राजनीतिक पार्टिया
भारत की राजनीति में आजकल एक बहुत ही दमदार सगुफा चल रहा है । हर राजनीतिक पार्टी युवा नेतृत्व को आगे लाने की बात कर रहा है । इस मामले में राहुल गाँधी को आगे कर के कांग्रेस में इस सगुफे को पुरे हिन्दुस्तान में बहुत आसानी से भुना लिया और भारतीय जनता पार्टी पीछे रही । पर देखा जाए तो कांग्रेस में अपने युवा नेतृत्वा के फार्मूले की सचाई तो यह है की कांग्रेस तो एक प्रकार से अनुकम्पा नियुक्ति दे रही है । उन्ही नेता पुत्रो या पुत्रियों को आगे कर रही है जिनके माता पिता पहले से कांग्रेस या राजीनीति में थे । कोई अपनी मेहनत से जनता के बीचमें रहकर जनता के लिए काम करने वाले युवा नेताओं को आगे नही किया है । इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ज्यादा ठीक है उसमे ऐसी बात नही है कोई भी युवा कार्यकर्ता अपनी मेहनत के बलबूते पर आगे बढ़ सकता है कांग्रेस का यंगिस्तान एक प्रकार से दिखावा है और अनुकम्पा नियुक्ति है । जबकि भारतीय जनता पार्टी में निश्चित रूप से कांग्रेस से कम युवा आगे आए है पर यह सही है जो आए है वो सिर्फ़ और सिर्फ़ अपनी मेहनत से आगे आए है । एक बात तो तय है की वास्तव में अगर युवा लोगो को इस देश में इस राज्य में नेतृत्वा करना है तो उनको भारतीय जनता पार्टी से अच्छा कोई विकल्प नही है क्योंकि कांग्रेस में नेतृत्वा कराने के लिए किसी नेता की संतान होना जरुरी है .....
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
shubh kamnayen...
ReplyDeletebadhaaai
ReplyDelete